Gk 1003 - GK Question Answer - UPSC SSC Bank

प्रश्न 1. - भारत के पहले गृह मंत्री कौन-थे?
उत्तर - सरदार पटेल ।

प्रश्न 2. - थार का मरुस्थल (रेगिस्तान) किस राज्य में है ?
उत्तर - राजस्थान ।

प्रश्न 3. - हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर - संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश की सलाह लेकर इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।

प्रश्न 4. - फुटबॉल का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर - इंग्लैंड ।

प्रश्न 5. - गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है ?
उत्तर - मिथेन ।

प्रश्न 6. - फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं ?
उत्तर - ऐसीटिलीन ।

प्रश्न 7. - कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है ?
उत्तर - इंजन को ठण्डा रखना ।

प्रश्न 8. - श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर - आन्ध्र प्रदेश ।

प्रश्न 9. - इमली में कौन–सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर - टार्टरिक अम्ल ।

प्रश्न 10. - दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर गाँजीधी ने प्रथम सत्याग्रह किसमें शुरू किया था ?
उत्तर - चम्पारण ।

Comments

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न