Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न
Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न -
- (B) सर जॉन मार्शल - हड़प्पा एंव मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी सर जॉन मार्शल थे |
- (A) पतंजलि योग दर्शन के प्रतिपादक है |
- (D) इण्डिका एक प्राचीन पुस्तक है जो मेगस्थनीज द्वारा लिखित भारत का यात्रा-वृतान्त है। मेगस्थनीज सेलुकस का राजदूत था |
- (D) प्रदुषण के अध्ययन में, 'SPM' सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर निर्दिष्ट करता है, जो वातावरण में उपस्थित ठोस या तरल कणों का सामूहिक मिश्रण होता है जिसमे धुल, धुआँ, मिटटी, कालिख,आदि के कण शामिल होते है |
- (C) अयोध्या सरयू नदी के तट पर अवस्थित है
- (A) 'अम्लीय वर्षा' सल्फर डाईआक्साइड प्रदूषण के कारण होती है अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण पृथ्वी के वायुमंडल में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल या गंधक का तेज़ाब बन जाता है | इसे ही अम्लीय वर्षा कहते है |
- (C) जब सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी स्वामित्व कम किया जाता है तो इसे विनिवेश कहते है
- (D) 'निशुल्क एंव अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009' को पारित करते हुए सरकार द्वारा 6-14 वर्ष आयु-वर्ग के प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकारों (21-A) में स्थान दिया गया है |
- (C) भारत में 29 राज्य और 7 संघ राज्यक्षेत्र है
- (C) 'तीन काठीया' कानून चम्पारन स्थान और नील की खेती से सम्बंधित है ? 1917 तक बिहार के चम्पारन जिले में किसान अपनी ही जमीन के 3/20 भाग में नील की खेती करने के लिए मज़बूर थे | ऐसा ब्रिटिश कानून के अंतर्गत कराया जाता था | तत्कालीन समय में वहाँ बीस कट्टे का एक एकड़ होता था, जिसके अंतर्गत ही तीन कट्टे की जमीन पर नील बोने की प्रथा को ही 'तीन कठिया' प्रथा कहा गया |
- (B) किसी राज्य में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169 में उल्लेख है |
- (B)भारी जल का अणुभार 20.0276ग्राम/मोल होता है, भारी जल में सामान्य हाइड्रोजन के समस्थानिक डयूटेरियम की मात्रा अधिक पायी जाती है |
- (D) 'मोटोक्स का परिक्षण' क्षय रोग ( टीबी ) के परिक्षण हेतु विशिष्ट परिक्षण है
- (D)सुपर नोवा एक मृतप्राय तारा है |
- (A ) डोलड्रम उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी है |
- (A) शिपकी ला हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है | यह भारत के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले को तिब्बत के न्गारी विभाग के ज़ान्दा ज़िले से जोड़ता है। शीत ऋतु में शिपकी ला दर्रा बर्फ से ढका रहता है, जिस कारण यहाँ आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहता है।
- (D) भारतीय अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था है, मिश्रित अर्थव्यवस्था (mixed economy) यानी ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें निजी तथा सरकारी दोनों क्षेत्रों का सह अस्तित्व हो. भारत में इस समय मिश्रित अर्थव्यवस्था ही है. जहां अनेक बड़ी सार्वजनिक कंपनियां हैं तो निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी विकास के समान अवसर उपलब्ध हैं.
- (A) हवाला (Hawala) विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार है | हवाला एक अवैध एवं अनौपचारिक धन-हस्तान्तरण की प्रणाली है। यह धन लेने-देने वाले दलालों के एक बहुत बड़े नेटवर्क के रूप में काम करती है। हवाला का पूरा काम इस नेटवर्क के 'विश्वास' एवं कार्यकुशलता पर आधारित होता है।
- (C) सुल्तानपुर बर्ड अभ्यारण्य गुड़गावं में स्थित है |
- (A) इलेक्ट्रान की खोज थॉमसन ने की थी |
Comments
Post a Comment