Gk 1012 - GK Question Answer - UPSC SSC Bank

Gk 1012 - GK Question Answer - UPSC SSC Bank -

प्रश्न 1. - इब्नबतूता किसके शासन में भारत आया ?
उत्तर - मोहम्मद बिन तुगलक ।

प्रश्न 2. - हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है ?
उत्तर - बृहस्पति ।

प्रश्न 3. - बैटरी मे किस एसिड का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर - सल्फ्यूरिक एसिड ।

प्रश्न 4. - अंजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैं ?
उत्तर - बौद्ध धर्म से ।

प्रश्न 5. - पृथ्वी के ऊत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तर - देशान्तर रेखा ।

प्रश्न 6. - हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर - राष्ट्रीय आय से ।

प्रश्न 7. - विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है ?
उत्तर - एण्डीज ।

प्रश्न 8. - मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - अखबारी कागज ।

प्रश्न 9. - दिल्ली का वह सुल्तान जिसने भारत में नहरों का जाल बिछाया, कौन था ?
उत्तर - फिरोजशाह तुगलक ।

प्रश्न 10. - भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहते है ?
उत्तर - गोदावरी ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न