Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान - उत्तर सहित

प्रश्न-1. किस भूवैज्ञानिक अवधि के दौरान महासागर ने अपनी वर्तमान सतह प्राप्त की है ?
(A) होलोसिन
(B) माइओसिन
(C) केम्ब्रियन
(D) जुरासिक
सही उत्तर - (A)
विवरण - (A) होलोसिन युग में तापमान बढ़ा, गलेशियर पिघले तथा महासागर अपनी वर्तमान अवस्था में आये |

प्रश्न - 02. भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किसमें 'सामान न्याय और मुफ्त क़ानूनी सहायता' का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 39A
(B) अनुच्छेद 44
(C) अनुच्छेद 41
(D) अनुच्छेद 51
सही उत्तर - (A)
विवरण - (A) संविधान का अनुच्छेद 39A 'सामान न्याय और मुफ्त क़ानूनी सहायता' उपलब्ध कराना सुनिश्चित करता है | ये समाजवादी निदेशक सिद्धांत के अंतरगर्त आते है जिनका अंतिम लक्ष्य सामाजिक एंव आर्थिक न्याय प्रदान कराना है, ये लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करते है |

प्रश्न - 03. गायत्री मन्त्र निम्नलिखित में से किस ऋषि-मुनि द्वारा रचा गया ?
(A) परीक्षित
(B) व्यास
(C) विश्वामित्र
(D) वाल्मीकि
सही उत्तर - (C)
विवरण - (C) गायत्री मन्त्र के रचनाकार महान ऋषि विश्वामित्र है | गायत्री मन्त्र का वर्णन ऋग्वेद में किया गया है, तथा यह मन्त्र सविता देव(सूर्य देव) को समर्पित है |

प्रश्न - 04. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'इस संविधान को भारत का संविधान कह सकते है |
(A) अनुच्छेद - 1
(B) अनुच्छेद - 2
(C) अनुच्छेद - 393
(D) अनुच्छेद - 394
सही उत्तर - (C)
विवरण - (C) अनुच्छेद 393 में संक्षिप्त शीर्षक द्वारा कहा गया है कि इस संविधान को भारत का संविधान कहा जा सकता है |

प्रश्न - 05. भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 14
सही उत्तर - (B)
विवरण - (B) वर्तमान संविधान(2017) में 1 प्रस्तावना, 465 अनुच्छेद, 85 भाग और 12 अनुसूचियाँ है, जबकि मूल संविधान (1949) में 1 प्रस्तावना, 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियाँ थी |

प्रश्न - 06. अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या किसके द्वारा की गयी ?
(A) अवन्ति वर्मा
(B) पुष्यमित्र शुंग
(C) वासुदेव कण्व
(D) सिमुक
सही उत्तर - (B)
विवरण - (B) मौर्य साम्राज्य के अंतिम शासक बृहद्रथ की हत्या, उसके सेनापति पुश्यमित्र शुंग द्वारा 184 ई. पू. में की गई | पुष्यमित्र शुंग ने अपने शासनकाल में दो अश्वमेघ यज्ञ कराए, जिसके पुरोहित महर्षि पतंजलि थे |

प्रश्न - 07. पुस्तक "नेचर ऑफ ज्योग्राफी" के लेखक कोन है ?
(A) इसाइया बोमन
(B) रुडोल्फ जेलेन
(C) फ्रेडरिच रैटजल
(D) रिचर्ड हार्टशोान
सही उत्तर - (D)
विवरण - (D)पुस्तक "नेचर ऑफ ज्योग्राफी" के लेखक रिचर्ड हार्टशोान है

प्रश्न - 08. बहमनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) जफ़र खाँ
(B) हसन खाँ
(C) कादिर खाँ
(D) नुसरत खाँ
सही उत्तर - (A)
विवरण - (A) बहमनी साम्राज्य का संस्थापक जफर खाँ था | मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में जफर खाँ उर्फ़ हसन गंगू द्वारा 1347 ई. में बहमनी राज्य की स्थापना की गई | इसने गुलबर्गा को अपनी राजधानी बनाया तथा इसका नाम 'अहसानाबाद' रखा | इसने हिन्दुओं से जजिया कर न लेने का राजकीय आदेश जारी किया था |

प्रश्न - 09. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने पाँच विशाल नहरों का निर्माण करवाया था ?
(A) मोहम्मद बिन तुगलक
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
सही उत्तर - (C)
विवरण - (C) फिरोजशाह तुगलक का शासनकाल बड़ी नहरों के निर्माण के लिए जाना जाता है | कृषि के उत्पादन में वृद्धि के लिए उसने सिंचाई के क्षेत्र में व्यापक ध्यान देते हुए पाँच बड़ी नहरों का निर्माण करवाया गया | हक्क-ए-शर्ब नामक सिंचाई कर इसी के समय लगाया गया, ऐसा करने वाला वह दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान था |

प्रश्न - 10. किस भारतीय राज्य में वन क्षेत्र का सबसे उच्चतम अनुपात है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) मिजोरम
सही उत्तर - (D)
विवरण - (D) मिजोरम भारतीय राज्य में वन क्षेत्र का सबसे उच्चतम अनुपात है | मिजोरम भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है। मिज़ोरम का मतलब होता है 'पहाड़ों की भूमि'।

प्रश्न - 11. निम्न में से किस एक दशा में बैरोमीटर के पाठ में एकाएक कमी दिखती है ?
(A) तूफानी मौसम
(B) शांत मौसम
(C) शीत और शुष्क मौसम
(D) गर्म और धूपवाला मौसम
सही उत्तर - (A)
विवरण - (A) तूफानी मौसम में बैरोमीटर के पाठ में एकाएक कमी दिखती है | बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है। बैरोमीटर के आविष्कारक इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली हैं।


प्रश्न - 12. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) सिंध
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
सही उत्तर - (B)
विवरण - (B) मोहनजोदड़ो सिंध(पाकिस्तान) में स्थित है | सिंध पाकिस्तान के चार प्रान्तों में से एक है। यह देश के दक्षिण-पूर्व में बसा हुआ है जिसके दक्षिण में अरब की खाड़ी है। सिन्ध का सबसे बड़ा शहर कराँची है और यहाँ देश की 15 प्रतिशत जनता वास करती है।

प्रश्न - 13. भारतीय संगीत का आदिग्रन्थ किसे कहा जाता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
सही उत्तर - (C)
विवरण -  (C) भारतीय संगीत का आदिग्रन्थ सामवेद को कहा जाता है |

प्रश्न - 14. 'असतो मा सदगमय' कहाँ से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
सही उत्तर - (A)
विवरण - (A) 'असतो मा सदगमय' ऋग्वेद से लिया गया है | ऋग्वेद सनातन धर्म का सबसे आरंभिक स्रोत है।

प्रश्न - 15. 'भंगड़ा' कहां का लोकप्रिय लोक नृत्य है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
सही उत्तर - (C)
विवरण - (C) 'भंगड़ा' पंजाब का लोकप्रिय लोक नृत्य है | भांगड़ा एक जीवंत लोक संगीत व लोक नृत्य है जो पंजाब से शुरू हुआ है। बैसाखी के समय फ़सल कटाई का अनुष्‍ठान करते समय लोग परंपरागत रूप से भांगड़ा करते हैं। भांगड़ा के दौरान लोग पंजाबी बोली के गीत गाते हैं


प्रश्न - 16. कैंडेला मात्रक है ?
(A) ज्योति फ्लक्स
(B) ज्योति प्रभाव
(C) ज्योति दाब
(D) ज्योति तीव्रता
सही उत्तर - (D)
विवरण -  (D) कैंडेला ' ज्योति तीव्रता(luminous intensity)' का मात्रक है


प्रश्न - 17.चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है क्योकि -
(A) यह पृथ्वी के पास है
(B) यह सूर्य की परिक्रमा करता है
(C) यह सूर्य से प्रकाश पाता है
(D) यहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम है |
सही उत्तर - (D)
विवरण - (D) चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है क्योकि यहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम है |


प्रश्न - 18. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी ?
(A) रदरफोर्ड
(B) हेनरी बेक्वेरेल
(C) रोएंटजेन
(D) आइंस्टाइन
सही उत्तर - (B)
विवरण - (B) रेडियोधर्मिता की खोज हेनरी बेक्वेरेल ने की थी | अंटोइन हेनरी बैकेरल एक फ्रांसीसी भौतिकशास्त्री, नोबेल पुरस्कार विजेता और मैरी क्यूरी तथा पियरे क्यूरी के साथ रेडियोधर्मिता के अनवेष्क थे, जिसके लिए तीनों को 1903 मे भौतिकी में नोबेल पुरस्कार दिया गया।


प्रश्न - 19. मानव शरीर की किस ग्रंथि को 'मास्टर ग्रंथि' कहा जाता है ?
(A) अग्नाशय
(B) अवटु
(C) पियूस
(D) प्लीहा
सही उत्तर - (C)
विवरण - (C) मानव शरीर की पियूस ग्रंथि को 'मास्टर ग्रंथि' कहा जाता है | यह एक अंत:स्रावी ग्रंथि है जिसका आकार एक मटर के दाने जैसा होता है और वजन 0.5 ग्राम (0.02 आउन्स) होता है।


प्रश्न - 20. विटामिन C का रासायनिक नाम है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एस्कार्बिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
सही उत्तर - (B)
विवरण - (B) विटामिन C का रासायनिक नाम 'एस्कार्बिक अम्ल' है | विटामिन-सी आँवला, नीबू, संतरा, अमरूद जैसे फलों में बहुतायत से पाया है।


प्रश्न संख्या -





Comments

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न