Gk 1006 - GK Question Answer - UPSC SSC Bank

Gk 1006 - GK Question Answer - UPSC SSC Bank -

प्रश्न 1. - सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है?
उत्तर - जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में ।

प्रश्न 2. - वायुमंडल में 640 किलोमीटर से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर - बाह्या मंडल ।

प्रश्न 3. - वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
उत्तर - 78.07 प्रतिशत ।

प्रश्न 4. - बाबर की पुत्री का क्या नाम था?
उत्तर - उत्तर – गुलबदन बेगम ।

प्रश्न 5. - चाय का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर - असम ।

प्रश्न 6. - भारत में अधिकांश किस प्रकार के वन है?
उत्तर - उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन ।

प्रश्न 7. - जम्मू–कश्मीर के अलग संविधान की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है?
उत्तर - 370 ।

प्रश्न 8. - क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौन–सा है?
उत्तर - सातवाँ ।

प्रश्न 9. - अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ों आन्दोलन' महात्मा गाँधी ने किस वर्ष में चलाया था?
उत्तर - 1942 ई. ।

प्रश्न 10. - भारत के संविधान में भारत का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर - इण्डिया ।


Comments

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न