Gk 1002- GK Question Answer - UPSC SSC Bank

प्रश्न 1. - गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किस की कमी से होता हैं?
उत्तर - आयोडीन ।

प्रश्न 2. - साइलेंट वेली किस राज्य में हैं ?
उत्तर - केरल ।

प्रश्न 3. - विषाणुओँ का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा मेँ किया जाता है ?
उत्तर - वाइरोलोजी ।

प्रश्न 4. - रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है
उत्तर - रेडियों तरंगों का परावर्तन ।

प्रश्न 5. - बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?
उत्तर - स्तम्भ मूल ।

प्रश्न 6. - कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है?
उत्तर - विश्वास प्रस्ताव ।

प्रश्न 7. - किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
उत्तर - नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन ।

प्रश्न 8. - काला अजार रोग का वाहक कौनसा मच्छर है।
उत्तर - बालू-मक्खी ।

प्रश्न 9. - विश्व का सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश कौनसा है।
उत्तर - अर्जेटीना ।

प्रश्न 10. - मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?
उत्तर - डालिफन ।

Comments

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न