Gk 1001 - GK Question Answer - UPSC SSC Bank

प्रश्न 1. - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर -  जेनेवा में ।

प्रश्न 2. - भारत के सबसे दक्षिणी छोर का नाम क्या है ?
उत्तर -  इंदिरा प्लाइंट( ग्रेट निकोबार ) ।

प्रश्न 3. - चारमीनार कहाँ स्थित है?
उत्तर - हैदराबाद ।

प्रश्न 4. - सिलिका क्या है ?
उत्तर -  सिलिका, यह सिलिकान और आक्सीजन का यौगिक है ।

प्रश्न 5. - लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है
उत्तर - विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन ।

प्रश्न 6. - निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
उत्तर - बैंगनी ।

प्रश्न 7. - तृतीय पानीपत युद्ध में मराठे किनसे पराजित हुए थे?
उत्तर - अफगानों ।

प्रश्न 8. - रेडियो तरंगे किस परत में पाई जाती हैं ?
उत्तर - आयन मंडल ।

प्रश्न 9. - 1 रु. और 2 के सिक्के किस धातु के बने होते हैं?
उत्तर - फेर्रिटिक स्टील ।

प्रश्न 10. - ‘ओणम’ पर्व कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर - केरल ।

Comments

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न