Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न

Gk -102 General Knowledge सामान्य ज्ञान -

प्रश्न - 01. हड़प्पा एंव मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे -
(A) लार्ड मैकाले
(B) सर जॉन मार्शल
(C) लार्ड क्लाइव
(D) कर्नल टॉड


प्रश्न - 02. योग दर्शन के प्रतिपादक है -
(A) पतंजलि
(B) गौतम
(C) जैमिनी
(D) शंकराचार्य


प्रश्न - 03. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इंडिका


प्रश्न - 04. प्रदुषण के अध्ययन में, 'SPM' किसे निर्दिष्ट करता है ?
(A) सल्फर फॉस्फोरस मैटर
(B) सल्फर पार्टिकुलेट मैटर
(C) सॉलिड पार्टिकुलेट मैटर
(D) सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर


प्रश्न - 05. अयोध्या किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(A) फल्गु
(B) गंगा
(C) सरयू
(D) यमुना


प्रश्न - 06. 'अम्लीय वर्षा' किसके कारण होती है ?
(A) सल्फर डाईआक्साइड प्रदूषण
(B) कार्बन मोनोक्साइड प्रदूषण
(C) पीड़कनासक प्रदूषण
(D) वातावरण में धूल के कण


प्रश्न - 07. जब सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी स्वामित्व कम किया जाता है तो इसे क्या कहते है ?
(A) निजीकरण
(B) सार्वजनिक-निजी भागीदारी
(C) विनिवेश
(D) अवस्फीति


प्रश्न - 08. 'निशुल्क एंव अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009' किस आयु-वर्ग के प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा का उपबंध करता है ?
(A) 5-10 वर्ष
(B) 8-16 वर्ष
(C) 7-15 वर्ष
(D) 6-14 वर्ष


प्रश्न - 09. भारत में कितने राज्य और संघ राज्यक्षेत्र है ?
(A) 31 और 7
(B) 28 और 7
(C) 29 और 7
(D) 28 और 6


प्रश्न - 10. 'तीन काठीया' कानून किस स्थान और किसकी खेती से सम्बंधित है ?
(A) गोरखपुर - अफीम
(B) बेगूसराय - धान
(C) चम्पारन - नील
(D) बर्दबान - धान


प्रश्न - 11. किसी राज्य में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है, भारतीय संविधान के -
(A) अनुच्छेद - 170 में
(B) अनुच्छेद- 169 में
(C) अनुच्छेद- 168 में
(D) अनुच्छेद- 167 में



प्रश्न - 12. भारी जल का अणुभार होता है ?
(A) 18
(B) 20
(C) 36
(D) 54



प्रश्न - 13. क्षय रोग ( टीबी ) के परिक्षण हेतु विशिष्ट परिक्षण है ?
(A) रॉबर्ट का परिक्षण
(B) विडाल का परिक्षण
(C) कान का परिक्षण
(D) मोटोक्स का परिक्षण



प्रश्न - 14. सुपर नोवा है ?
(A) एक ग्रहिका
(B) एक ब्लैक होल
(C) एक पुच्छल तारा
(D) एक मृतप्राय तारा


प्रश्न - 15. डोलड्रम क्या है ?
(A) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी
(B) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी
(C) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी
(D) उपोष्ण कटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी



प्रश्न - 16. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है ?
(A) शिपकी ला
(B) जोजिला
(C) नाथुला
(D) जेलेप्ला



प्रश्न - 17. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है ?
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(C) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था



प्रश्न - 18. हवाला (Hawala) क्या है ?
(A) विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार
(B) कर वंचन
(C) शेयरों का अवैध कारोबार
(D) किसी विषय का पूर्ण विवरण



प्रश्न - 19. सुल्तानपुर बर्ड अभ्यारण्य स्थित है ?
(A) चंडीगढ़ में
(B) भरतपुर में
(C) गुड़गावं में
(D) गाँधीनगर में



प्रश्न - 20. इलेक्ट्रान की खोज किसने की ?
(A) थॉमसन
(B) जेम्सवाट
(C) गेलिलियो
(D) रदरफोर्ड 

उपरोक्त प्रश्नो के उत्तर लिख ले | फिर यहाँ क्लिक करके अपने उत्तर को जाँच ले |

प्रश्न संख्या -




Comments

Popular posts from this blog

शुभ दीपावली || दीपावली की शुभकामनाएं ||ॐ||

Gk -108 General Knowledge सामान्य ज्ञान

GK Trick 113 - राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक -

Sindhu Ghati Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता

Gk -101 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Q-104 Yamuna River यमुना नदी

Sahayak Sandhi GK Tricks 445 - सहायक सन्धि

General Knowledge(GK) Current Affairs(CA) Park

Gk -109 General Knowledge सामान्य ज्ञान

Solved Gk -102 General Knowledge Questions सामान्य ज्ञान प्रश्न