Q-113 Lord Curzon - लार्ड कर्जन
प्रश्न - किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने बंगाल में स्थित पूसा में कृषि अनुसंधान संस्था की स्थापना की थी ?
(A) लार्ड हेनरी लॉरेंस
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड रिपन
(D) लार्ड विलयम बैंटिक
(A) लार्ड हेनरी लॉरेंस
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड रिपन
(D) लार्ड विलयम बैंटिक
सही उत्तर - (B) लार्ड कर्जन
विवरण -
- लॉर्ड एलगिन द्वितीय के बाद 1899 ई. में लॉर्ड कर्ज़न भारत का वाइसराय बनकर आया।
- 1905 में वायसराय लार्ड कर्जन ने कृषि अनुसंधान शाला एवं महाविद्यालय की आधारशिीला रखी थी। बताते हैं कि 19 वीं सदी के अंतिम दो दशक में जब भारत में भयंकर अकाल पड़ा तब इससे निपटने के लिए कर्जन ने अकाल आयोग की रिपोर्ट पर अनुसंधानशाला एवं महाविद्यालय की स्थापना की थी।
- भारत का वाइसराय बनने के पूर्व भी कर्ज़न चार बार भारत आ चुका था।
Copied From- http://www.examtown.com/p/gk-questions-in-hindi.html
Comments
Post a Comment