Q-105 International Court of Justice -अंतरास्ट्रीय न्यायालय
प्रश्न - संयुक्त राष्ट्र की मुख्य न्यायाधिकरण शाखा 'अंतरास्ट्रीय न्यायालय'(International Court of Justice) कहाँ स्थित है ?
(A) जेनेवा, स्विटजरलैंड
(B) वासिंगटन डी सी, यूएसए
(C) दी हेग, नीदरलैण्ड्स
(D) स्ट्रॉसबर्ग, फ़्रांस
सही उत्तर - (C) दी हेग, नीदरलैण्ड्स(हॉलैंड)
विवरण -
- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस एक विश्व न्यायालय के रूप में काम करता है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र का प्रधान न्यायिक अंग है और इस संघ के पांच मुख्य अंगों में से एक है।
- इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणा पत्र के अंतर्गत हुई है।
- इसका उद्घाटन अधिवेशन 18 अप्रैल 1946 ई. को हुआ था।
- मुख्यालय - शांति महल (पीस पैलस), हेग ।
- सदस्य वर्ग - 192 सदस्य देश ।
- अधिकारी भाषाएं - अंग्रेज़ी, फ़्रांसीसी ।
- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस का काम कानूनी विवादों का निपटारा करना है और अधिकृत संयुक्त राष्ट्र के अंगों और विशेष एजेंसियों द्वारा उठाए कानूनी प्रश्नों पर राय देना है ।
- संयुक्त राष्ट्र के न्यायालय में 15 न्यायाधीश हैं, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद द्वारा नौ साल के लिए चुने जाते हैं ।
- यानी इसके दो ख़ास कर्तव्य हैं- अंतरराष्ट्रीय क़ानून के अनुसार यह कानूनी विवादों पर निर्णय लेता है, दो पक्षों के बीच विवाद पर फैसले सुनाता है और संयुक्त राष्ट्र की इकाइयों के अनुरोध पर पर राय देता है ।
- भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सज़ा सुनाए जाने के मामले में भारत ने इंटनरेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस का दरवाज़ा खटखटाया है ।
Comments
Post a Comment